Thursday, October 23, 2025
HomeBusinessसोनी ने 98 इंच का ब्राविया 5 मिनी एलईडी टीवी 6.49 लाख...

सोनी ने 98 इंच का ब्राविया 5 मिनी एलईडी टीवी 6.49 लाख रुपये में किया लॉन्च

चंडीगढ़ । सोनी ने अपने टेलीविजन सेगमेंट में विस्तार करते हुए 98 इंच का ब्राविया 5 टीवी लॉन्च किया है। चंडीगढ़ के सबसे पुराने और बड़े सोनी सेन्टर एक्स इंक में सोनी चण्डीगढ़ के ब्रांच मैनेजर अश्वनी चौधरी और एक्स इंक के ओनर संजय जैन ने सोनी के ऑफिसियल और आम लोगों की मौजूदगी में लांच किया। सोनी का यह 98-इंच BRAVIA 5 TV घर में सिनेमा जैसा फील देगा। ब्रांच मैनेजर अश्विनी चौधरी ने बताया कि Sony ने अपने ब्राविया टीवी सीरीज का अब तक का सबसे बड़ा और प्रीमियम मॉडल Sony BRAVIA 5 98″ Mini LED 4K टीवी लॉन्च किया है, जो बड़े स्क्रीन और थिएटर जैसा होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस टीवी में Sony का एडवांस्ड XR एआई प्रोसेसर लगा है, जो आर्टिफिशियल और कॉग्निटिव इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कंटेंट और सिग्नल को इतने नेचुरल और इंसानी तरीके से प्रोसेस करता है कि देखने वाला हर फ्रेम को रियलिस्टिक अंदाज में पाता है। XR Backlight Master Drive तकनीक हजारों इंडिपेंडेंट LED के साथ प्रिसिशन डिमिंग एल्गोरिदम का कमाल दिखाती है, जिससे अल्ट्रा ब्राइट हाइलाइट्स और गहरे काले रंग होते हैं, जो बेहतर कंट्रास्ट और डिटेल्ड डायनेमिक रेंज देते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments