Tuesday, December 2, 2025
HomeSports Newsसीएससीएल-50 – चैंपियंस स्कूल 50-बॉल्स क्रिकेट लीग सफलतापूर्वक संपन्न

सीएससीएल-50 – चैंपियंस स्कूल 50-बॉल्स क्रिकेट लीग सफलतापूर्वक संपन्न

गर्ल्स में द नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल रहा प्रथम, बॉयज में इंडस पब्लिक स्कूल रहा प्रथम

मोहाली । चैंपियन क्रिकेट अकादमी, खरड़ (मोहाली) में देश की पहली राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय सीएससीएल -50 – चैंपियंस स्कूल 50-बॉल्स क्रिकेट लीग का शानदार और रोमांचक समापन हुआ। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट ने स्कूल क्रिकेट को एक नया मंच और नई पहचान दी। बॉयज वर्ग का फाइनल मुकाबला इंडस पब्लिक स्कूल और जीजस सेवियर्स स्कूल के बीच खेला गया। इंडस पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जीजस सेवियर्स स्कूल की टीम महज 23 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में इंडस पब्लिक स्कूल ने बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से शानदार जीत लिया और खिताब अपने नाम किया। गर्ल्स वर्ग के लीग मुकाबलों में द नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल (टीकेबी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक्सपिस-123 को 10 विकेट से पराजित किया, जिसमें रिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एक अन्य मैच में टीकेबी ने देव समाज स्कूल को 9 विकेट से हराया, जहाँ फिर से रिया ने शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। वहीं देव समाज-21 की गर्ल्स टीम ने गवर्नमेंट स्कूल, पंचकूला को 9 विकेट से हराया। इस मैच में अरुजय को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। एक अन्य मुकाबले में गवर्नमेंट स्कूल, पंचकूला ने एक्सपिस-123 को 10 विकेट से हराया, जिसमें पायल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में गर्ल्स में द नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बॉयज में इंडस पब्लिक स्कूल ने बाज़ी मारी और चैंपियन बना। इंडस पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। बॉयज में देव समाज स्कूल के सक्षम को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जबकि गर्ल्स में देव समाज की अरुज्या ने यह सम्मान हासिल किया। गर्ल्स में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ द नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल की रिया को; सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज देव समाज की अरुज्या सिन्हा को; सर्वश्रेष्ठ फील्डर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पंचकूला की पायल को दिया गया। बॉयज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज इंडस पब्लिक स्कूल के नमन तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ इसी स्कूल के काव्य सर्वश्रेष्ठ फील्डर सेहज को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा, मोहाली के व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष सुंदर लाल अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी , मैडल, देकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ सीएससीएल-50 के संस्थापक ईशान जैन; सीएससीएल-50 के वरिष्ठ अधिकारी कमल त्यागी; आयोजन समिति के सदस्य गुरिंदर सिंह अटवाल; सुशील कुमार, योगेश चौधरी, शुभम शर्मा, कुणाल जैन, भाजपा, पंजाब के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरिंदर सिंह राणा व अन्य उपस्थित थे।
50-बॉल्स क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस क्रिकेट लीग को भारत के प्रतिष्ठित स्कूलों की 24 लड़कों की टीमें और 8 लड़कियों की टीमें भाग लिया।
सीएससीएल-50 के संस्थापक ईशान जैन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सीएससीएल-50 आने वाले समय में देशभर की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत लॉन्च पैड साबित होगी। आयोजन समिति के सदस्य गुरिंदर सिंह अटवाल ने कहा कि मोहाली में इस स्तर का आयोजन होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है और इससे पंजाब में खेल प्रतिभाओं को एक नई दिशा और मंच मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments