Tuesday, September 17, 2024
HomeEnvironmental Ecosystemसीआरपीएफ स्टेशन चंडीगढ़ में 20 से अधिक प्रजातियों के 120 पेड़ लगाए

सीआरपीएफ स्टेशन चंडीगढ़ में 20 से अधिक प्रजातियों के 120 पेड़ लगाए

चंडीगढ़। निप्पी ज्वैलर्स के निदेशक और वन ट्री के संस्थापक पल्लवी लूथरा कपूर द्वारा सीआरपीएफ, एसएसपी, (सेकंड इन कमांड) परमिंदर सिंह निज्जर के सहयोग और इवोकार्मिक से रवि के योगदान से 120 पेड़ लगाए गए। यह काम स्वतंत्रता दिवस से शुरू करके पांच से छह चरणों में पूरा किया गया। इसके तहत भविष्य में एक विशेष पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सीआरपीएफ स्टेशन सेक्टर 43, चंडीगढ़ में 20 से अधिक प्रजातियों के पेड़ लगाए गए।


इस अवसर पर प्राइड ऑफ इंडिया, गुलाबी अमलतास, जकारंडा, हर्बल पेड़ जैसे जी मोरिंगा, अर्जुन, तेज और फलदार एवम कई प्रकार के फलों के पेड़ लगाए गए। भविष्य में प्राकृतिक विविधता को बढ़ाने के लिए ये पेड़ बहुत सोच-समझकर और पूरी योजना के साथ लगाए गए है। इस मौके पर पल्लवी ने कहा कि जिस तरह सीआरपीएफ देश को बड़ी से बड़ी समस्या से बचाती है, उसी तरह इस परियोजना को हर तरह से समर्थन देकर उन्होंने देश की प्राकृतिक विविधता को बचाने में बड़ा योगदान दिया है। इस मौके पर निज्जर ने कहा कि वे इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उनके स्टेशन में लगे इन 120 पेड़ों का पालन-पोषण ठीक से हो। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी प्राकृतिक संरक्षण का अवसर मिलेगा, उनकी टीम हमेशा इसमें योगदान देगी। इस संदेश के साथ सीआरपीएफ ने देश और धरती की रक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। गौरतलब है कि इन सभी पेड़ों को एक साल तक पालने की योजना भी तैयार की गई है, क्योंकि पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना दोनों जरूरी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular