विवेक हाई स्कूल, मोहाली की टीमें दोनों बॉयज अंडर-12 और अंडर-17 वर्गों में फाइनल्स में हुई दाखिल

चंडीगढ़। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 42 में आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी के सातवें दिन सेमीफाइनल के मुकाबले करवाए गए । खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जोश, टीम भावना और उत्कृष्ट खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया, जिनमें हर टीम ने जीत के लिए भरपूर संघर्ष किया।

सेमीफाइनल मैचों के रिजल्ट इस प्रकार रहे :

बॉयज अंडर-14 में सेंट कबीर स्कूल, चंडीगढ़ ने वाई.पी.एस. स्कूल, मोहाली को 43 -28 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम के आदित ने 15 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम के गुरमत ने 17 अंक अर्जित किया। गर्ल्स अंडर-14 में सेक्रेड हार्ट स्कूल, चंडीगढ़ ने जी.एन.पी.एस. स्कूल, चंडीगढ़ को 46-16 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम की कॉलिस्टा ने 11 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम की प्रभजोत ने 8 अंक अर्जित किए । गर्ल्स अंडर-17 में जी.एन.पी.एस. स्कूल, चंडीगढ़ ने सेक्रेड हार्ट स्कूल, चंडीगढ़ को 47-34 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम की सुखमन ने 14 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम की साम्य ने 18 अंक अर्जित किए । बॉयज अंडर-12 में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 19-11 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम के सहजप्रीत ने 15 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम के खिलाड़ी तने ने 4 अंक अर्जित किए ।बॉयज अंडर-12 में वाई.पी.एस. स्कूल, मोहाली ने विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ को 18-4 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम के समर्थ ने 13 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम के कनन ने 2 अंक अर्जित किए । बॉयज अंडर-17 में विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ ने सौपिंस स्कूल, चंडीगढ़ को 32-27 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम के आदित्य ने 10 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम के समर्थ ने 13 अंक अर्जित किए । बॉयज अंडर-17 में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने वाई.पी.एस. स्कूल, मोहाली को 46-42 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम के आदित्य ने 10 अंक और जपजीत ने 11 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम के सिम्रजोत ने 18 अंक अर्जित किया। गर्ल्स अंडर-17 में के.वी. हाई ग्राउंड, चंडीगढ़ ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 24-14 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम की सोनिका ने 15 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम की हरनीत ने 9 अंक अर्जित किए । गर्ल्स अंडर-14 में लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 25-13 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम की खुशनूर ने 14 अंक जुटाए, जबकि दूसरी टीम की गुर्रमत ने 6 अंक अर्जित किए ।

