Thursday, November 13, 2025
HomeBlogsसरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी: गर्ल्स अंडर-12 वर्ग में लर्निंग पाथ्स...

सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी: गर्ल्स अंडर-12 वर्ग में लर्निंग पाथ्स स्कूल ने दून इंटरनेशनल को हराकर फाइनल में बनाई जगह

ट्रॉफी के छठे दिन एक सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले

चंडीगढ़ । सोमवार को सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी के छठे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए और एक सेमिफाइनल भी खेला गया। अंडर-12 गर्ल्स वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली ने दून इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। खिलाड़ियों ने पूरे जोश और जज़्बे के साथ शानदार प्रदर्शन किया। लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली ने दून इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली को 12-10 से हराया। विजेता टीम की अम्ब्रीन ने 6 अंक जुटाए, जबकि दून की जपलीन ने 4 अंक अर्जित किए।इसके अलावा, अंडर-12, 14 और 17 वर्गों में टीमों ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिनभर चले मैचों में दर्शकों को कई रोमांचक पल देखने को मिले, जिनमें गर्ल्स टीमों का प्रदर्शन विशेष रूप से प्रभावशाली रहा।क्वार्टर फाइनल्स के रिजल्ट इस प्रकार रहे :गर्ल्स अंडर-12 वर्ग के एक मैच में सौपिंस स्कूल, चंडीगढ़ ने सेक्रेड हार्ट स्कूल, चंडीगढ़ को 7-4 से पराजित किया। विजेता टीम की राधिका ने 4 अंक जुटाए, जबकि सेक्रेड हार्ट की ग्रीषा ने भी 4 अंक अर्जित किए।बॉयज़ अंडर-14 वर्ग में वाई.पी.एस. स्कूल, मोहाली ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 52-32 से मात दी। विजेता टीम के सिमरतजोत ने 19 अंक जुटाए, जबकि लर्निंग पाथ्स के जसकीरत ने 4 अंक बनाए।गर्ल्स अंडर-14 वर्ग के पहले मुकाबले में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने दिल्ली पब्लिक स्कूल(डी.पी.एस.), चंडीगढ़ को 20-5 से हराया। विजेता टीम की गुर्रेहमत ने 15 अंक जुटाए, जबकि डी.पी.एस. की अनुप्रिया ने 4 अंक अर्जित किए।गर्ल्स अंडर-17 वर्ग में लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 24-12 से हराया। विजेता टीम की हरनीत ने 10 अंक जुटाए, जबकि विवेक हाई स्कूल की नवना ने 7 अंक अर्जित किए।अंडर 10 वर्ग के मुकाबलों का रिजल्ट इस प्रकार रहा :गर्ल्स अंडर-10 वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल, चंडीगढ़ ने सौपिंस स्कूल, चंडीगढ़ को 7-2 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम की रेणुका ने सभी 7 अंक जुटाए, जबकि सौपिंस की रियांशी ने 2 अंक अर्जित किया।इसी वर्ग के दूसरे मुकाबले में विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 8-2 से हराया। विजेता टीम की रहमत ने 7 अंक जुटाए, जबकि विवेक हाई स्कूल, मोहाली की शहाना ने 1 अंक हासिल किया।बॉयज़ अंडर-10 वर्ग में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया। विजेता टीम के केलविष ने 2 अंक जुटाए, जबकि विवेक हाई स्कूल की ओर से हयांश ने 1 अंक अर्जित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments