Tuesday, November 4, 2025
HomeReligionसमाज सेवी संस्था फाइट फार ह्यूमन राइट्स वेलफेयर की ओर से लगाया...

समाज सेवी संस्था फाइट फार ह्यूमन राइट्स वेलफेयर की ओर से लगाया मेडिकल चैकअप कैंप

नयागांव । धन धन गुरू नानक देव के प्रकाश दिवस पर संतोख हस्पताल सेक्टर 38 चंडीगढ़ व समाज सेवी संस्था फाइट फार ह्यूमन राइट्स वेलफेयर की ओर से गुरद्बारा बढ साहिब नया गांव में 28वां फ्री मेडिकल ओपीडी चेकअप कैंप लगाया गया । इस कैंप में कांसल के एमसी बीबी तरनजीत कौर विशेष तौर से पहुंचे । उन्होंने संस्था के समाज भलाई के कार्यों की सरहाना की । संस्था प्रधान जसबीर सिंह ने संस्था के कामों का वेरवा देते हुए बताया कि जिले के उन गांवों में जहां मेडिकल सहायता नहीं पहुंचती है वहां जा कर मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं । ये संस्था का 28वां मेडिकल कैंप है ।

उन्होंने बताया कि कैंप में संतोख हस्तपताल चंडीगढ़ से गुरमीत सिंह की अगुवाई में पहुंचे हड्डियों के माहिर डा. पवन ढिल्लों , जनरल बीमारियों के डा. हेमंत , दांतों के डा. जतिंदर सिंह व डां. अवनीत कौर तथा आंखों के मनीश कुमार की ओर से 100 के करीब मरीजों की बीमारियों का चैकअप किया गया । संस्था की और से जरूरत मंद मरीजों को फ्री दवाइयां वितरित की गई । कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया । इस अवसर संस्था के पदाधिकारी जगजीत पर सिंह , रछपाल सिंह , समाज सेवी रवनीत सिंह कांसल , सतनाम सिंह , नीम मुहमद ,गुरमीत कौर , सानादीप कौर , सरबजीत सिंह , कंवलजीत सिंह , प्रभजोत सिंह , सूरिंदर जोली , प्रेम प्रकाश ढींगरा, जागीर सिंह सैनी ,परमजीत सिंह व अन्य मैंबर भी मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments