पंचकूला । श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने नवरात्रों के पवित्र दिनों के अवसर पर 134वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण के माध्यम से सेवा का भाव जगाना था । फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने नवरात्रों के दौरान अन्न भंडारा आयोजित करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन दिनों का धार्मिक और सामाजिक महत्व है, सामाजिक इसलिए क्योंकि यह समाज सेवा का काम है और धार्मिक इसलिए क्योंकि पावन दिनों में अन्न भंडारा आयोजित करना पुण्यदायक होता है। ये दोनों ही विचारों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस अवसर पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा भी उपस्थित थे। उन्होंने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सेवाकार्य में अपनी सहभागिता दिखाई।