पंचकूला । समाज में जब लोग एक-दूसरे की भलाई के लिए बिना स्वार्थ सेवा में लगते हैं, तो वह सेवा केवल सहायता नहीं बल्कि मानवता की असली मिसाल बन जाती है। इसी भावना को चरितार्थ करते हुए श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने अपना 169वां अन्न भंडारा आयोजित किया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों को प्रेम, श्रद्धा और समर्पण के साथ भोजन वितरित किया गया।
इस आयोजन के दौरान फाउंडेशन के संस्थापक व समाज सेवी अमिताभ रूंगटा ने कहा कि अन्न को ग्रहण करने से जीवन मिलता है और किसी को भोजन करवाना सबसे बड़ा पुण्य है। जब हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन करवाते हैं तो वो हमे मन से आशीर्वाद देता है, जिससे हमारे जीवन की कठिनाइयों दूर हो जाती हैं और हम आत्मिक सुख की ओर अग्रसर हो जाते हैं । यह भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में आयोजित किया गया, जहां राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया गया। रूंगटा ने आगे कहा कि इस सेवा को हमेशा निष्काम भाव से करना चाहिए ताकि उसका प्रभाव केवल शरीर नहीं, आत्मा तक पहुंचे। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन निरंतर समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है और इस प्रकार के आयोजन समाज में करुणा, समर्पण और सेवा भावना को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है ।
इस सेवा कार्य में फाउंडेशन से जुड़े अनेक सेवाभावी लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।