पंचकूला । गैर-सरकारी संगठन श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र के फेज 1 में अपना 156वां ‘अन्न भंडारा’ आयोजित किया। पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी और श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रूंगटा की देखरेख में मोबाइल वैन से लोगों को भोजन का निःशुल्क वितरण किया गया
इस अवसर पर रूंगटा ने कहा कि हम हर सप्ताह भंडारा लगाते हैं, इससे हमें संतुष्टि मिलती है और हम जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन खिला पाते हैं। हालांकि, केवल भंडारा लगाना ही मानवता की सेवा करने का एकमात्र तरीका नहीं है, बल्कि समाज की सेवा के लिए अन्य गतिविधियां भी की जा सकती हैं। मैं प्रत्येक व्यक्ति और संगठन से आग्रह करता हूं कि वे हर सप्ताह कोई न कोई सामाजिक रूप से लाभकारी पहल आयोजित करें, इससे दुनिया बेहतर जगह बन जाएगी।
फाउंडेशन के प्रमुख सदस्यों अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा ने भी इस भोजन वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई और भंडारे को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।