चंडीगढ़। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही को श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ की ओर से भगवान परशुराम भवन सेक्टर 37 चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया। श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष यशपाल तिवारी ने भगवान परशुराम के जीवन के महत्वपूर्ण संदेश पर प्रकाश डालते हुए सभी से उसे अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही का समर्पण एवं तत्परता के साथ पर्यावरण के प्रति कार्य अद्वितीय है। पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए उनके द्वारा किए जा रहे नवीनतम प्रयास अत्यंत सराहनीय है। शाही ने जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के द्वारा ट्राइसिटी में ट्री एम्बुलेंस और पौधों के अस्पताल को पिछले वर्ष से संचालित किया है और यह पौधरोपण को शत प्रतिशत सफल बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं।इस पुनीत कार्य में श्री ब्राह्मण सभा सदैव सहयोगी और सहभागी रहेगा। पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने भगवान परशुराम के पावन चरणों में कोटि कोटि नमन करते हुए श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ का धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में बताया कि उनका जीवन पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के कार्यो के लिए समर्पित है। उनका मानना है कि हमारा पर्यावरण ही हमारा भगवान है और हमारा प्रत्येक काम धरती माता के नाम है। आज का यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों के सहयोग एवं समर्पण का सुखद फल है और यह सभी सदस्यों को समर्पित है। शाही ने पहलगाम के घटना की घोर निंदा करते हुए भगवान परशुराम के शास्त्र और शस्त्र रूपी महामंत्र को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि एक पूर्व वायु योद्धा और पर्यावरण प्रेमी होने के नाते इस अमानवीय घटना से बहुत आहत है तथा भारत सरकार से उचित कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिख चुके है ।शाही ने बताया उनके साथ के पूर्व वायु योद्धा जरूरत पड़ने पर भारत माता की सेवा के लिए तैयार है।