चंडीगढ़ । पितृ श्राद्ध के पावन अवसर पर श्रीमदभागवत महापुराण कथा का विशाल आयोजन देवालय पूजक परिषद चंडीगढ़ द्वारा अकाल मृत्यु को प्राप्त या जिन अज्ञात मृतकों का दाह संस्कार तो हमारी कई संस्थाएं करती है परंतु उनके निमित श्राद्ध,पिण्डदान,तर्पण नहीं हो पाता है इसीलिए देवालय पूजक परिषद द्वारा य़ह पुण्य का कार्य विगत कई वर्षों से होता आ रहा है और इस वर्ष भी परशुराम भवन सेक्टर 37 चंडीगढ़ में भागवत कथा का दिव्य आयोजन जिसमें कथा वक्ता ईश्वर चंद शास्त्री जी ने आज द्वित्तीय दिवस मे नारद जी के पूर्व जीवन का वृतांत सुनाया जिसमें उनके पूर्व जन्मों में किए गए सत्कर्म का फल दूसरे जन्म मे मिला इस प्रसंग को सुनाते हुए शास्त्री जी ने बताया कि हमारे द्वारा किए गए पुण्य का फल दूसरे जीवन में मिलते है और महाभारत के प्रसंग जिसमें भगवान ने धर्म का साथ देने वाले धर्म रूपी पांडवों को विजय श्री प्राप्त कारवाई एव भगवान राग और ताल से नहीं बल्कि भाव से ज्यादा प्रसन्न होते हैं यज्ञ में मूल पाठ के आचार्य गणेश शास्त्री,मंडप आचार्य श्री दुर्गेश बिजोला जी द्वारा प्रात काल मे 8 बजे से 11 बजे तक पूजन श्राद्ध आदि कर्म एवं मूल पाठ होता है और सायकालीन सत्र में 4 बजे से 7 बजे तक कथा प्रवचन किया जाता है तथा भक्तजनों के लिए नित्य विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है कथा में कई विशिष्ट अतिथि आए जिनका स्वागत परिषद के प्रधान डॉ बहादुर शास्त्री महासचिव पंडित ओम प्रकाश शास्त्री कोषाध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद जी,उपप्रधान पंडित प्रकाश जोशी जी एवं परिषद के अन्य कार्यकर्ता द्वारा किया गया।