चंडीगढ़ । हिंद की चादर गुरु तेग-बहादुर के नाम से मशहूर सिखों के महान गुरु श्रीगुरू तेग बहादुर साहिब के सम्मान में उनके शहीदी दिवस को पूरे देश में पारंपरिक के रूप से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीगुरु तेग बहादुर जी का 350 साला शहीदी को समर्पित नगर कीर्तन दिल्ली से चल कर सेक्टर 47 चंडीगढ़ भी पहुंचा, इस अवसर पर गुरुद्वारा एयर फ़ोर्स 47/31 की संगत ने गर्म जोशी से स्वागत किया। गुरुजी की शहादत को नमन किया और उनका अभिनंदन किया जिन्होंने अपने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों तक की परवाह नहीं की। गुरुद्वारा साहब की ओर से बोलते हुए सरदार अमरजीत सिंह ने कहा कि वह अपने धर्म और अपने गुरुओं के प्रति समर्पित है और इस नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मान महसूस हो रहा है वह गुरु जी के धन्यवादी है जिन्होंने उन्हें यह मौका दिया कि वह इस नगर कीर्तन को स्वागत कर सकें और यथोचित सम्मान के पश्चात उन्हें आगे रवाना कर सकें।

