श्रावण मास में अन्न भंडारा आयोजित कर बनें पुण्य के भागीदार” – अमिताभ रूंगटा
पंचकूला । गैर-सरकारी संगठन श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में अपने 173वें अन्न भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक और पंचकूला के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने श्रावण मास में अन्न दान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित पवित्र महीना है। इस माह में की गई सेवा किसी और अवसर और समय पर की गई सेवा के मुकाबले कई गुना फलदायी होती है। अगर आप श्रावण में अन्न भंडारे का आयोजन करते हैं तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। भंडारे के सफल आयोजन में श्याम करुणा फाउंडेशन के कई समर्पित स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के इस पुण्य कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।