
जीरकपुर । परिवर्तन 2025 के चौथे दिन का कार्यक्रम उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर अंजली शर्मा और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एकता नागपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद ‘जो मांगे ठाकुर अपने ते’ शबद ने वातावरण को भक्ति-मय बना दिया। बच्चों ने सुरीले गायन, भावपूर्ण हिंदी कविता और विविध ग्रुप डांस प्रस्तुत किए। राम सिया राम, देशभक्ति नृत्य, सांस्कृतिक लोक नृत्य, आधुनिक फ्यूज़न, एमजे डांस, भांगड़ा और गिद्धा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच नाटकों ‘ द स्पिरिट ऑफ रिकवरी’ और ‘ एजिंग विद डिग्निटी’ ने महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिए। दिन भर के कार्यक्रमों ने बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अनुशासन को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समारोह का समापन हुआ।


