रक्त का कोई विकल्प नहीं : रश्मी आईवी रफी
चंडीगढ़। माउंट कार्मल स्कूल्स के डायरेक्टर डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे. सैमुअल और डॉ. एनी चार्ल्स सैमुअल के मार्ग दर्शन में शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से माउंट कार्मल स्कूल , जीरकपुर में 60वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , सेक्टर -16 चंडीगढ़ की मेडिकल टीम द्वारा 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस , सीएम सिक्योरिटी पंजाब , आईपीएस अजय कुमार पाण्डेय इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे तथा उन्होंने रक्तदान भी किया । माउंट कार्मल स्कूल्स की कोआर्डिनेटिग प्रिंसिपल डॉ. परवीना जॉन सिंह ने रीबन काटकर इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि ऐसे नेक कार्य के लिए उनका स्कूल हमेशा प्रयासरत रहेगा ।वहीँ रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसलाअफजाई के लिए श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी , अमित पाण्डेय , साहिल , गौरव इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की। माउंट कार्मल स्कूल जीरकपुर की प्रधानाचार्य रश्मी आईवी रफी ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्वहन करे । संजय कुमार चौबे ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है । शिविर को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की महासचिव सरोज चौबे ने माउंट कार्मल स्कूल्स के डायरेक्टर , स्कूल प्रबंधन , सभी सहयोगियों , रक्तदाताओं , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया ।