चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर सेक्टर- 63 चंडीगढ़ के आवासीय परिसर में समाज सेविका रिंकू सिन्हा के सहयोग से फूलदार और फलदार पौधे लगाये गये। वहीं रविवार के इस पौधरोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों से लेकर बच्चे तक सभी बड़े उत्साह से शामिल हुए। सभी ने पौधे लगाने के साथ – साथ इसको बचाकर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया।
फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि पुराने रोपित पौधे बहुत अच्छे चल रहे है और रिंकू सिन्हा की टीम की देखरेख में इन पौधों की भी देखभाल अच्छी होगी उन्हें पूरा विश्वास है । शाही ने चंडीगढ़ में अभी तक एक अच्छी बारिश नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि यह हमारे जलवायु परिवर्तन का सूचक है,इससे बचने के लिए हमें अपने पेड़ो की संख्या में वृद्धि करना बहुत ज़रूरी है। समाज सेविका रिंकू सिन्हा ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के संबंधित विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि चंडीगढ़ के विभिन्न नये आवासीय क्षेत्रों में नागरिकों को पौधरोपण के लिए एक पौधा उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम में संजय कुमार,जोगिंदर सिंह पाल,शिवदास,राजेश कुमारी,जयबीर जौली,उजागर सिंह,रीशिता,सविता,अन्नु,प्रेरणा सिन्हा और रजनीश राणा का विशेष सहयोग रहा।