Thursday, October 23, 2025
HomeBusinessवन ग्रुप ने मोहाली में द क्लेरमोंट रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट किया लॉन्च, 400...

वन ग्रुप ने मोहाली में द क्लेरमोंट रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट किया लॉन्च, 400 करोड़ कमाई का लक्ष्य

मोहाली । रियल्टी कंपनी वन ग्रुप ने सेक्टर-98, मोहाली में अपने इंटीग्रेटेड टाउनशिप वन सिटी हैमलेट में नया प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट द क्लेरमोंट लॉन्च किया है। इस रेरा स्वीकृत प्रोजेक्ट से कंपनी का लक्ष्य 400 करोड़ रुपये की कमाई का है। 4.75 लाख वर्गफुट के बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 216 यूनिट्स होंगे, जिनमें 3 बीएचके इंडिपेंडेंट फ्लोर्स (स्टिल्ट + 4 मंजिला) शामिल हैं। इसकी कीमतें 1.60 करोड़ रुपये से शुरू होंगी। कंपनी इस प्रोजेक्ट को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखती है। आधुनिक अल्यूमिनियम फॉर्मवर्क तकनीक से बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट में क्वालिटी, टिकाऊपन और समय पर डिलीवरी की गारंटी होगी। द क्लेरमोंट उन लोगों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है जो आधुनिक और बेहतर डिजाइन वाले घर चाहते हैं और जिन्हें एक सुविचारित टाउनशिप का वातावरण चाहिए। वन सिटी हैमलेट सेक्टर-98 में स्थित है और इसके बगल में सेक्टर-97 है, जहां गमाडा चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रोज गार्डन की तर्ज पर एक अर्बन फॉरेस्ट विकसित कर रहा है। 150 एकड़ में फैली इस टाउनशिप में रेसिडेंशियल प्लॉट्स, आधुनिक स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं और कमर्शियल स्पेस की बेहतरीन सुविधाएं मौजूद होंगी। लॉन्च के मौके पर वन ग्रुप के डायरेक्टर, उदित जैन ने कहा कि द क्लेरमोंट का लॉन्च मोहाली की रियल एस्टेट में एक बड़ा कदम है। यह प्रोजेक्ट हमारी सोच को दिखाता है, जिसमें आधुनिक डिजाइन, मजबूत निर्माण और बेहतर कम्युनिटी लाइफ का मेल है। वन सिटी हैमलेट की अच्छी लोकेशन और अर्बन फॉरेस्ट की नज़दीकी की वजह से यहां रहने वालों को साफ-सुथरा, सुरक्षित और सेहतमंद माहौल मिलेगा। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 15 मिनट की दूरी पर स्थित यह टाउनशिप 130 से 200 फुट चौड़ी 8-लेन सड़कों से घिरी हुई है, जिससे यहां रहने वालों को बेजोड़ कनेक्टिविटी मिलेगी। इस लॉन्च के साथ, वन ग्रुप ने मोहाली की रियल एस्टेट में द क्लेर्मोंट को एक अलग पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा है,जहां प्रीमियम डिजाइन, टिकाऊपन और कम्युनिटी लिविंग एक साथ मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments