चंडीगढ़। मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली के छात्रों ने 5 से 15 दिसंबर तक तमिलनाडु में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते हैं। कशिश ने अंडर-14 में स्पीड में गोल्ड मेडल जीता है जबकि तनवी वर्मा ने अंडर-17 में हॉकी में गोल्ड मेडल जीता है। अश्कजीत कौर ने भी अंडर-14 में हॉकी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है जबकि धैर्य ने स्पीड में अंडर-14 में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता है। अनूप कौर ने अंडर-14 में हॉकी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है और लवबीर सिंह ने अंडर-14 में हॉकी में सिल्वर मेडल जीता है। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए छात्र स्केटिंग कोच गौरव रहेजा के साथ तमिलनाडु गए थे। डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनकी सराहना की।