चंडीगढ़। राष्ट्रीय अभियंता दिवस के अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से पंजाब विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में फलदार पौधे लगाये गये सभी को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई । इस अवसर पर प्रोफेसर अमृतपाल तूर,प्रोफेसर रितु गुप्ता,भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही,प्रकृति प्रेमी रुचि गुप्ता,पूर्व प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कौशल,समाजसेवी दीपक शर्मा,पर्यावरण प्रेमी संजय कुमार,आर्यन शर्मा,रजनीश राणा और राजाराम सहभागी रहे।
आज भारत रत्न प्रसिद्ध अभियंता मुक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को कोटि कोटि नमन करते हुए प्रकृति के साथ प्रगति का संदेश दिया गया। सभी को औषधीय पौधे सप्रेम भेंट किए गए । अपने वक्तव्य में शाही ने बताया कि देश के विकास में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन में इनकी विशेष भूमिका हो सकती है।सभी विकास के कार्य पर्यावरणपरक होने चाहिए और पेड़ पौधे को लगाने एवं बचाने की प्राथमिकता होनी चाहिए। फाउंडेशन का मूलमंत्र “ हमारा पर्यावरण,हमारा भगवान” है। हमारा काम धरतीमाता के नाम है। फाउंडेशन की पर्यावरण प्रमुख प्रोफेसर रितु गुप्ता ने आज के पौधरोपण में शामिल सभी पर्यावरण प्रेमियों का सादर धन्यवाद किया ।