Thursday, November 13, 2025
HomeSocial Workराज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मिले वार्ड नंबर-8 के पार्षद हरजीत सिंह

राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मिले वार्ड नंबर-8 के पार्षद हरजीत सिंह

गांवों की विकास संबंधी समस्याएं रखीं

चंडीगढ़ । नगर निगम वार्ड नंबर 8 के पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ने वीरवार को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की और अपने वार्ड के गांवों में लोगों को दरपेश समस्याओं तथा पेंडिंग विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। पार्षद हरजीत सिंह ने राज्यपाल को बताया कि रायपुर कला गांव के पार्क को विकसित किया जाए, ताकि गांववासियों को सैर, योगा और बच्चों की खेल गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने मक्खनमाजरा, रायपुर कला और रायपुर खुर्द—तीनों गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता भी रखी। उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से ग्रामवासियों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था काफी मजबूत हो जाएगी। पार्षद ने रायपुर खुर्द में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए ट्यूबवेल/लगाने की मांग उठाई, ताकि गांव में स्वच्छ पेयजल की दिक्कत दूर की जा सके। गांव के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पार्षद ने पुलिस प्रशासन से गस्त बढ़ाने और नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग रखी। पार्षद हरजीत सिंह ने बताया कि राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उनकी सभी बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments