Thursday, October 23, 2025
Homeराजकीय उच्च विद्यालय 46 में ग्रीन दिवाली कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय उच्च विद्यालय 46 में ग्रीन दिवाली कार्यक्रम का आयोजन

चंडीगढ़। राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय सेक्टर 46 चंडीगढ़ के प्रांगण में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की सहभागिता के साथ दिवाली के उपलक्ष्य में प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के आग्रह के साथ हरित दिवाली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि हमे अपने जीवन के दिनचर्या और उत्सव तथा विभिन्न आयोजनों में पर्यावरणपरक वस्तुओं के उपयोग का विशेष ध्यान रखना चाहिए और प्राणवायु की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए पटाखे रूपी राक्षस से दूर रहना चाहिए। शाही ने सभी को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की शपथ दिलाई । उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजिंदर सिंह का पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी कार्यों में विशेष योगदान के लिए सादर धन्यवाद करते हुए इको क्लब इंचार्ज नायब सिंह को सादर आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अलग अलग गतिविधियों रंगोली प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता के साथ विद्यालय के पास के आवासीय क्षेत्र में ग्रीन दिवाली को लेकर जागरूकता रैली निकाली और पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने रैली को हरी झंडी दिखाकर आगे बढ़ाया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय सिंह राणा,मनोज कुमार,केशव गुप्ता,कुलदीप इंदर सिंह,जगदीप सिंह,मधुबाला,मिनी जोशी और शालू गुलाटी का विशेष सहयोग रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments