चंडीगढ़ । मौली जागरां और विकास नगर के लोगों की ओर से सांसद मनीष तिवारी से गुहार लगाई गई थी कि यहां की सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रही है । जिसके चलते मौली जागरां और विकास नगर के हालात बहुत ज्यादा खराब बने हुए हैं । यहां पर कभी भी मलेरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है । साथ ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क तक नहीं है । वहीं भाजपा पार्षद जीतने के बाद एरिया को भूल से गए हैं, इसको संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर,कॉलोनी सेल के अध्यक्ष मुकेश राय, इमरान मंसूरी सचिव द्वारा,जब यहां का निरीक्षण किया गया तो पाया की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है । जगह-जगह रोड पर और पार्कों के अंदर गंदा बरसाती पानी कई दिनों से जमा हो रखा है, बच्चों के खेलने के लिए एक भी पार्क घरों के पास नहीं है जबकि मौजूदा पार्कों की हालत ऐसी है कि वह कूड़ेदान बन चुके हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, वहीं सफाई कर्मी हफ्ते में एक बार आते हैं और फोटो खींचकर चले जाते हैं । जिस कारण यहां चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है । स्थानीय लोगों में भी इन समस्याओं को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन के प्रति भारी रोष नजर आया । स्थानीय लोगों का कहना है कि बिगड़ी सफाई व्यवस्था में ना जाने कब सुधार होगा, उस पर भयानक बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है । इस मौके पर वसीम मीर ने बताया कि सोमवार को मौली जागरां और विकास नगर पहुंचे जहां इन दोनों गांव का दौरा करने के साथ ही स्थानीय लोगों ने समस्याओं से अवगत करवाया । जिसमें पीने के लिए साफ पानी का उपलब्ध न होना, पार्कों में फैली गंदगी, रास्तों में भी जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और जगह-जगह गंदा पानी खड़ा पाया गया । जिसकी पूरी जानकारी उन्होंने नवनिर्वाचित सांसद तक पहुंचा दी है । वहीं सांसद मनीष तिवारी ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा ।
इस मौके पर कॉलोनी सेल के अध्यक्ष मुकेश राय, कांग्रेस प्रदेश सचिव इमरान मंसूरी,वेलफेयर एसोसिएशन से रामकुमार यादव तथा अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे ।