चंडीगढ़। मित्रता दिवस के पावन अवसर पर सत्य साईं सेवा ऑर्गेनाइज़ेशन चंडीगढ़ के समिति नंबर 9 और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने सभी को पौधे लगाने से लेकर पेड़ बनने तक के सफ़र को अच्छे से देखभाल का आग्रह किया और ट्री एम्बुलेंस सेवा की जानकारी दी । सत्य साईं सेवा ऑर्गेनाइज़ेशन चंडीगढ़ की शिक्षण संयोजिका सुनीता बख्शी ने सभी को मित्रता दिवस की शुभकामना देते हुए सभी से आग्रह किया कि पौधरोपण कर पौधों को अपना मित्र बनाये और धरतीमाता को हरियालीयुक्त । इस मौके पर पौधरोपण कार्यक्रम में सक्षम, सूर्यांश, वैष्णव, ह्रियांश, विवान, सानवी, वृत्ति ने भी मतत्वपूर्ण विचार रखे और पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तम सुझाव देते हुए सभी ने एक एक पौधे की ज़िम्मेदारी ली। कार्यक्रम में संयोजक रमेश बख्शी, शुभलक्ष्मी, दिलीप, गौरव खेरा, अमित चौधरी और कृष्णा विशेष सहयोग के साथ सहभागी रहे ।