Tuesday, September 17, 2024
HomeNewsमार्केट एसोसिएशन बैठक में बोले थाना अतिरिक्त प्रभारी, एरिया में व्यवस्था बनाए...

मार्केट एसोसिएशन बैठक में बोले थाना अतिरिक्त प्रभारी, एरिया में व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग

चंडीगढ़। शहर के सेक्टर 47 में शनिवार को थाना अतिरिक्त प्रभारी सब इंस्पेक्टर राज कुमार ने सेक्टर 47 से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना अतिरिक्त प्रभारी ने व्यापारियों के साथ एरिया की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। सब इंस्पेक्टर राज कुमार ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में सर्दी के मौसम व धुंध के समय में रात के समय में दुकानों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। शहर के मुख्य चौकों पर सीसी टीवी कैमरे सुचारु रूप से काम कर रहे है। मार्केट एसोसिएशन के प्रधान जगजीत सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, मार्केट एसोसिएशन ने सहयोग दिया है। थाना अतिरिक्त प्रभारी के साथ बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास मिला है। इस मौके पर समावेश टीम से एएसआई जसविंदर कौर, कांस्टेबल नवदीप, लेडी कॉन्स्टेबल रेणु, हरसिमरन कौर, बीट कांस्टेबल सुशील कुमार, बलविंदर सिंह, अरुण शर्मा, विनायक बंगिया, दलजीत लोचमा, गुरप्रीत सिंह गुरी,सुनील यादव, जसप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, टोनी आदि भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular