चंडीगढ़ (संवाद टाइम्स)। मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में बुधवार को फ्रांस, इटली और हॉलैंड जैसे विभिन्न देशों के छात्र पहुंचे। लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल द्वारा मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के सहयोग से आयोजित किए गए यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में विभिन्न देशों से आए छात्रों का फ्रेंडशिप बैंड भेंट कर स्वागत किया गया तथा उनके माथे पर तिलक लगाया गया। कार्यक्रम का आगाज़ अतिथि छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किए गए दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मानव मंगल के विद्यार्थियों ने स्लाइड शो के माध्यम से भारत की झलक दिखाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मानव मंगल के छात्रों ने रंगारंग भंगड़ा प्रस्तुत किया और उन्होंने अतिथि छात्रों को भी भंगड़ा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिससे वे वास्तव में मंत्रमुग्ध हो गए। मंच पर आकर उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाने का सफल प्रयास किया। स्कूल के छात्रों ने अतिथि छात्रों के साथ बातचीत की और उनकी संस्कृति, शिक्षा, भोजन आदि के बारे में प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का समापन लायंस क्लब के सदस्यों और मानव मंगल स्मार्ट स्कूल की स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफ के साथ हुआ। मानव मंगल के छात्रों ने उनके द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित कार्ड देकर विदेशी छात्रों को विदाई दी।