चंडीगढ़ । ऑडिटोरियम रानी लक्ष्मी बाई भवन चंडीगढ़ में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा 9वें अंतर जनपदीय संगीत प्रतियोगिता का आरंभ किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुरिंदर सिंह जॉइंट कमीशन मौजूद रहे । साथ ही विशिष्ट अतिथि काउंसलर योगेश ढींगरा, सुखराज संधू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की । वहीं सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्रधानाचार्य दीपेन्द्र कांत व निर्णायक के रूप में हज़ारा वंदना , वंदना शर्मा , सुनंदा , सुभाष शॉरी , जसविंदर कौर , रचना शर्मा और विक्रम आदि भी मौजूद थे । सिटी कोर्डिनेटर बलदेव मदान एवं अनिता कपूर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्रधानाचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का मकसद यही है कि पूरी मानव जाति को आध्यात्मिक क्रांति के साथ जोड़ा जाएं । क्योंकि हम सबको ज्ञात ही है कि परमात्मा सर्व व्यापक है हम में आप में सब में समान रूप से व्याप्त है और जीवन का आधार है इस बात को समझते हुए सज्जनों सर्व संपन्निता और एकता का भाव हमें अपने मन में पैदा करना है । आत्मज्ञान प्राप्त करना है याद रखो यदि ऐसा हम नहीं करते तो चाहे हम कितना भी भौतिक ज्ञान प्राप्त क्यों न कर ले यानी कितना भी पढ़ लिख क्यों ना ले आधे अधूरे ही है । सतयुग दर्शन ट्रस्ट भी अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यही प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष नुक्कड़ नाटक भी प्रतियोगिता में शामिल किया गया है ।