चंडीगढ़ । महान संत कबीरदास के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने कोटि कोटि नमन करते हुए बताया कि संत कबीरदास की रचनाओं से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के महत्त्वपूर्ण संदेश मिलते है । अपने फाउंडेशन के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए शाही ने बताया कि हम सभी को संत कबीरदास की वाणी से शिक्षा लेते हुए पर्यावरण संरक्षण की लिए पूरे तन्मयता से काम करना चाहिए । विहंगम योग संस्थान ट्राइसिटी के प्रमुख अजय दुबे ने बताया कि फाउंडेशन के साथ मिलकर पिछले दो वर्षों से पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है और इस वर्ष भी एक वाटिका को विकसित किया जाएगा। एसएस जैन सभा मोहाली के प्रधान अशोक जैन ने बताया कि महावीर वाटिका की वर्षगाँठ पूरे उत्साह के साथ पौधा लगाओ और पौधा बचाओ के संदेश के साथ मनाया जाएगा।