पंचकूला । पारस हेल्थ पंचकूला ने नाडा साहिब गुरुद्वारे के पास अस्पताल परिसर में मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर 200 से अधिक लोगों ने विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श और प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच कराई। कैंप में कार्डियोलॉजी, आर्थोपेडिक्स, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, ऑनकोलॉजी, फेफड़े रोग, ईएनटी, महिला स्वास्थ्य और इंटरनल मेडिसिन सहित 12 विभागों के विशेषज्ञ मौजूद रहे। पारस हेल्थ पंचकूला के फैसलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा, “समय पर स्वास्थ्य जांच बीमारियों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाती है और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देती है। कैंप में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई, ईसीजी और बोन मिनरल डेंसिटी जैसे मुफ्त टेस्ट कराए गए तथा डायग्नोस्टिक सेवाओं पर विशेष छूट दी गई। इस पहल के जरिए पारस हेल्थ ने सामुदायिक स्वास्थ्य और सुलभ, गुणवत्तापूर्ण इलाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।