चंडीगढ़ । भारत विकास परिषद् शाखा 2 ने एक ओर जहां अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की, वहीं दूसरी ओर तीज उत्सव को मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक केंद्र सेक्टर 19 में किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर के की गई जिसके पश्चात नई कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई जिसमें हरबिलास गुप्ता को अध्यक्ष, निधि गुप्ता को सचिव, शिवानी गौर को वित्त सचिव, मीनु कौशल को महिला प्रमुख, रीनु मेहंदीरत्ता को संस्कार प्रमुख, पुनीत अबरोल को संपर्क प्रमुख तथा परवेश गुप्ता को सेवा प्रमुख बनाया गया। भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ प्रान्त के उच्च अधिकारी पीके शर्मा, भूपेंद्र कुमार, राकेश दत्ता, अनिल कौशल एवं निर्मल अग्रवाल की उपस्थिति में नये पदाधिकारियों ने आने वाले वर्ष के लिए शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर परिषद् की पूर्व-2 शाखा ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणामों के लिए प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर भारत विकास परिषद ने तीज उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में महिलाओं ने कविताएं, गिद्दा, बोलिया, डांस किया, जबकि बच्चों ने गिटार, बांसुरी के साथ मंच पर अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सैक्रेटरी मनमोहन कालिया ने बताया कि भारत विकास परिषद एक सेवा-कम-संस्कार उन्मुख, गैर-राजनीतिक सामाजिक-सांस्कृतिक स्वैच्छिक संगठन है जो सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक, नैतिक, राष्ट्रीय और आध्यात्मिक सभी क्षेत्रों में हमारे देश के विकास और प्रगति के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को बढ़ावा देना है।