Tuesday, January 20, 2026
HomeBlogsभव्यता और भक्तिभाव के साथ निकली सात दिवसीय श्री राम कथा की...

भव्यता और भक्तिभाव के साथ निकली सात दिवसीय श्री राम कथा की मंगलमयी कलश यात्रा

चंडीगढ़। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ 23 नवंबर से होने जा रहा है। यह भव्य आध्यात्मिक आयोजन सेक्टर 34 प्रदर्शनी ग्राउंड में 23 से 29 नवंबर तक प्रतिदिन सायं 6 से रात 9 बजे तक आयोजित होगा। श्रद्धालु इस अनुष्ठान के माध्यम से प्रभु श्री राम के दिव्य चरित, आदर्श जीवन एवं लीलाओं का आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से साक्षात्कार कर सकेंगे। कथा का वाचन दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक श्री आशुतोष महाराज की शिष्या, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा व्यास साध्वी श्रेया भारती अपनी संत मंडली सहित करेंगी।
कथा के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन हुआ। यात्रा का शुभारंभ सेक्टर 30 स्थित भारती भवन से हुआ, जिसे मेयर हरप्रीत कौर बबला, जेपी मल्होत्रा (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा चंडीगढ़), स्वामी गुरुकृपानंद , स्वामी उमेशानंद , स्वामी सतबीरानंद , जगमोहन गर्ग, रामबीर भट्टी, अनूप गुप्ता एवं प्रदीप बंसल ने हरी झंडी दिखाकर किया। बीएल शर्मा और संजय बंसल ने विधिवत पूजन एवं नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ कराया। कलश यात्रा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वामी गुरुकृपानंद ने कहा कि शास्त्रों में कलश को देवताओं का आसन माना गया है। यह मानव मस्तिष्क में स्थित दिव्य अमृत—आध्यात्मिक चेतना—का प्रतीक है।

आम के पत्तों का कलश में स्थापित होना उसकी सतत हरियाली और फलप्रदता का द्योतक है, ठीक वैसे ही जैसे प्रभु कथा सदैव कल्याणकारी है और मानवता को मोक्षमार्ग का फल प्रदान करती है। स्वामी ने कहा कि श्री राम कथा आदर्श जीवन का मार्गदर्शन करती है और जीवन में सौंदर्य, शांति और दिव्यता का संचार करती है। यात्रा में 1100 सौभाग्यवती महिलाएँ, पीताम्बर परिधान धारण कर कलश सिर पर लिए, पूरे नगर में प्रभु श्री राम का संदेश प्रसारित करती रहीं। यात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाओं एवं समितियों ने भव्य स्वागत किया। पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय बन उठा और मार्ग राममय हो गया। यह मंगलमयी कलश यात्रा सेक्टर 30–20–21 के निर्धारित मार्गों से होते हुए अंततः सेक्टर 34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में पहुँचकर संपन्न हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments