
ढकोली (पंजाब)। ढकोली स्थित शालीमार परिसर में संचालित तथास्तु चैरिटेबल स्कूल में ब्रजआशा फाउंडेशन द्वारा विंटर सीजन को ध्यान में रखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। फाउंडेशन की ओर से लगभग 150 बच्चों को स्वेटर और जुराबें प्रदान की गईं। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी, और विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
स्कूल की कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा ने बताया कि कई बार ठंड के दिनों में बच्चे स्वेटर पहनकर स्कूल नहीं आते थे और पूछने पर कहते कि उनके पास केवल एक ही स्वेटर है। उन्होंने कहा कि अब जब बच्चों के पास अतिरिक्त स्वेटर उपलब्ध हैं, तो वे पूरी सर्दी गर्म कपड़े पहनकर निश्चिंत होकर स्कूल आ सकेंगे।
ब्रजआशा फाउंडेशन की टीम की सराहनीय पहल
इस अवसर पर फाउंडेशन से जुड़े रवि रंजन, दीपक, गोल्डी, रेनू, डॉक्टर आरएम राज, वीरेन, डॉक्टर दिनेश, रिशु, सुनीता, अजीत, गौरव, अनीश, मनीषा, सुनील, तालिब, अमित कश्यप आदि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ समय बिताया तथा समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।
फाउंडेशन के प्रवक्ता रवि रंजन ने बताया कि उनकी टीम समाज कल्याण के लिए प्रेरित भाव से कार्य करती है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा समाज के पिछड़े वर्ग को ऊपर उठाने के लिए तत्पर रहते हैं। हमारा उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाकर शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना है।

तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी : “भिक्षा नहीं शिक्षा दो”
ढकोली स्थित तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी पिछले कई वर्षों से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, स्कूल सामग्री, और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवा रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकें।
संस्था के विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे उन परिवारों से आते हैं जिनके लिए शिक्षा के साथ-साथ कपड़े, जूते, स्टेशनरी आदि खरीद पाना भी कठिन होता है। ऐसे में संस्था की ओर से मिलने वाली सहायता उनके लिए एक बड़ी राहत साबित होती है।
डॉ. सरबजीत कौर – फाउंडर एवं चेयरपर्सन, तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी
विद्यालय की संस्थापक एवं चेयरपर्सन डॉ. सरबजीत कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “हमारा स्कूल ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’ के सिद्धांत पर चलता है। हम चाहते हैं कि हर बच्चा आत्मनिर्भर बने, पढ़-लिखकर आगे बढ़े और समाज व देश की सेवा करे। आप सभी दानदाताओं के सहयोग से यह बच्चे न सिर्फ स्कूल आ पा रहे हैं, बल्कि बेहतर सुविधाओं के साथ आत्मविश्वास भी प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि समाज के सहयोग से संस्था आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेगी ताकि कोई भी बच्चा गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।

