चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी, चंडीगढ़ द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उप- वर्गीकरणों को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद आह्वान का चंडीगढ़ में नेतृत्व किया।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के दिशानिर्देश अनुसार एसडीएम के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को रद्द करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का काम किया गया। बहुजन समाज पार्टी, चंडीगढ़ के प्रदेश प्रभारी सरदार राजा राजिंदर सिंह नन्हेरिया ने प्रशासन को कहा कि ये अध्यादेश समाज को बांटने का काम करने का काम करेगा। जिससे समाज में आपसी भाईचारा खराब हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक ये फैसला रद्द नहीं होता है, तबतक बहुजन समाज पार्टी चुप नहीं रहेगी और आने वाले दिनों में इस आंदोलन को बड़ा रूप देने का काम करेगी। भारत बंद आह्वान के दौरान बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ की तरफ से सुखदेव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरियाम सिंह,बलबीर सिंह जांगड़ा, सुरिंदर खुडा, विश्वास, विक्रांत,दिनेश दहिया, गिरिवर, शंकरराव, इंद्रवीर, सुनील कुमार, मनोज पारखी,समय सिंह, त्रिलोकचंद, त्रिलोकी, हरभजन दास, अशोक जौहर, दीपक सौंधी, निर्मला बौद्ध, मंजू बौद्ध, मनीषा और समस्त बहुजन समाज मौजूद रहा।