चंडीगढ़ ( हरजिंदर सिंह, सोनू) । जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने पौधरोपण की तैयारी के लिये सभी देशवासियों के साथ-साथ खासकर चंडीगढ़ की जनता से आगे आने का आग्रह किया है । उन्होंने बताया कि इस कार्य में चंडीगढ़ वासियों को पौधरोपण में सहायता और जागरूक करने के लिए उनके फाउंडेशन की टीम हमेशा तैयार है। शाही के साथ उनकी टीम आज अपने पिछले वर्ष के पौधरोपण के देखरेख के बाद इस वर्ष से अपने प्लांटेशन की एनिवर्सरी मनाने का निर्णय लिया है । इस वर्ष जुलाई में मोहाली के जैन स्थानक में स्थित महावीर वाटिका से प्लांटेशन एनिवर्सरी मनाने की शुरुआत होगी । उसी दिन एक नये वाटिका के लिए पौधरोपण होगा। उन्होंने इस कार्य में लगे अपने सभी सहयोगी संस्थाओं का सादर धन्यवाद किया ।