चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से पवित्र श्राद्ध (पितृपक्ष) के पावन अवसर पर प्राणवायु जीवनदाता परम उदार वृक्षों के महान आत्मा के परम शांति हेतु तर्पण एवं सामूहिक हवन यज्ञ का आयोजन एस एस जैन सभा मोहाली के सहयोग से मर्मज्ञ विद्वान पंडित नारायण शास्त्री द्वारा 21 सितंबर को सुबह 830 बजे से 10 बजे के बीच महावीर वाटिका फेज 6 मोहाली में किया जाएगा और पूज्य देवतुल्य पितरों को समर्पित करते हुए पीपल का पौधरोपण किया जाएगा तथा शमी और तुलसी के पौधे श्रद्धालुओं को अपने घरों में लगाने के लिये दिए जाएंगे। इस आयोजन की तैयारी को लेकर फाउंडेशन की एक विशेष बैठक पर्यावरण प्रमुख प्रोफेसर रितु गुप्ता के निवास पर हुई और कार्यक्रम की तैयारी को पूर्ण रूप दिया गया। फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि वृक्ष हमें सब कुछ देते है और जो वृक्ष इस धरती से विदा लेते है,उन्हें भी याद करना और उनके बदले पौधरोपण करना हम सभी का कर्तव्य है और फाउंडेशन अपने इस पुनीत प्रयास से वृक्षों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन मानस तक पहुँचाने के लिए कटिबद्ध हैं।