Saturday, September 13, 2025
HomeReligionपुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया अन्न भंडारा

पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया अन्न भंडारा

पंचकूला । पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 180 वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में बड़े श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों और राहगीरों को भोजन वितरित किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने कहा कि अन्न भंडारा सर्वोत्तम माना गया है और इसे बच्चों के चरित्र का निर्माण करने हेतु, एक प्रभावी माध्यम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे प्रयासों में सक्रिय सहयोग करने की प्रेरणा देनी चाहिए; इससे न केवल बच्चों में सेवा भावना का विकास होगा बल्कि उनमें जिम्मेदारी, अनुशासन और परोपकार की भावना भी मजबूत होगी। रूंगटा ने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चे यह सीखतें हैं कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और उनकी सहायता करना हर नागरिक का कर्तव्य है। यह बता दें कि इस पुण्य कार्य में ट्रस्ट से जुड़े दर्जनों सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments