पंचकूला। पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फेज़-1, औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 197वें अन्न भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, जरूरतमंदों एवं राहगीरों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ रूंगटा ने कहा कि शीत ऋतु में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना सच्ची सेवा है, जिससे समाज में करुणा, सहयोग और समानता की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सभी सदस्य, स्वयंसेवक एवं सहयोगी पूर्ण समर्पण और उत्साह के साथ सेवा में जुटे रहे। स्थानीय लोगों ने भी ट्रस्ट की इस निरंतर सेवा पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

