Monday, December 30, 2024
HomeEducationपीएस सर्वहितकारी मॉडल स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

पीएस सर्वहितकारी मॉडल स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

चंडीगढ़ । प्रेम सरिता सर्वहितकारी मॉडल स्कूल मलोया द्वारा अपना वार्षिक समारोह स्थानीय कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया, इस अवसर पर कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना गाकर प्रोग्राम का आगाज़ हुआ । इस मौके बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी बड़ी गिनती में हिस्सा लेकर बच्चों द्वारा पेश की गई एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की जमकर हौंसला अफजाई की। विद्या भारती शिक्षा समिति पंजाब के उपाध्यक्ष सुभाष महाजन द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस मौके चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सीनियर नेता अरुण सूद ने बतौर मु्ख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की । उन्होंने बताया कि वार्षिक समारोह का आयोजन करना सिर्फ और सिर्फ बच्चों को प्रोत्साहित करना था, ताकि स्कूल की हर कक्षा का हरेक विद्यार्थी स्टेज पर आए। उन्होंने कहा कि विद्या भारती तहत सभी विद्यार्थियों को ज्ञान देना हमारा एकमात्र फर्ज है। इस अवसर पर पंजाबी व हरियाणवी डांस पर बच्चों ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मौके विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सीनियर नेता अरुण सूद द्वारा स्कूल में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अरुण सूद ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने की पहली जिम्मेवारी मां की होती है। मां बच्चें को अच्छी शिक्षा देकर सही रास्ते पर चलना सिखाती है । मां के बाद बच्चें को स्कूल में टीचर शिक्षा देने के साथ साथ अच्छे भविष्य की नीव रखने का कार्य करती है। वहीं सूद ने अंत में स्कूल के बेहतर प्रगति के लिए प्रबंधन समिति और मुख्य अध्यापिका समेत सभी टीचरों को शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments