Thursday, October 23, 2025
HomeHealth & Fitnessपारस हेल्थ पंचकूला ने वर्ल्ड हार्ट डे पर साइक्लॉथान का किया आयोजन

पारस हेल्थ पंचकूला ने वर्ल्ड हार्ट डे पर साइक्लॉथान का किया आयोजन

पंचकूला । वर्ल्ड हार्ट डे 2025 के अवसर पर पारस हेल्थ पंचकूला ने हाई एनर्जी साइक्लॉथान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल की बीमारियों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूकता फैलाना था। सुबह आयोजित इस साइक्लॉथान में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में फिटनेस प्रेमी, वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और पहली बार साइकिल चलाने वाले शामिल रहे। सभी ने शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए पैडल मारकर यह संदेश दिया कि हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम, सही खानपान और समय पर स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है। कार्यक्रम की शुरुआत एसीपी ट्रैफिक पंचकूला सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। भारत में हृदय रोग मौत का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं और करीब 31% मौतें इसके कारण होती हैं। ऐसे में साइक्लॉथान का उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना था कि सावधानी और स्वस्थ आदतें ही रोकथाम का सबसे मजबूत तरीका हैं।

आयोजन के दौरान साइकिलगिरी समूह के कई प्रेरणादायक साइकिलिस्टों को सम्मानित किया गया। 75 वर्षीय पूर्व नौसेना अधिकारी एसएस ढींढसा को उमलिंगला दर्रे तक साइकिल चलाकर दुनिया के सबसे बुजुर्ग साइकिलिस्ट बनने की उपलब्धि पर सम्मान मिला। पूर्व वायुसेना अधिकारी रूपेश बाली को लगातार 1241 दिनों तक प्रतिदिन 100 किलोमीटर साइक्लिंग करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 71 वर्षीय प्रो. एसएस भट्टी को सुखना झील तक रोज़ाना साइक्लिंग और पूरे वॉकिंग ट्रैक को पूरा करने की दिनचर्या के लिए सम्मानित किया गया। इन उपलब्धियों ने साबित किया कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में उम्र कोई बाधा नहीं है। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट और भारतीय साइक्लिंग महासंघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष, महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार विजेता जगदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि आजकल युवा भी जीवनशैली संबंधी हृदय रोगों की चपेट में आ रहे हैं। यह बीमारियाँ अचानक नहीं आतीं, बल्कि लंबे समय तक शारीरिक रूप से एक्टिव न रहने, असंतुलित खानपान, तनाव और शुरुआती संकेतों की अनदेखी से होती हैं। साइक्लॉथान जैसी पहल रोकथाम को बढ़ावा देने का प्रयास है। रोज़ाना साइक्लिंग और वॉकिंग जैसे छोटे कदम भी दिल को मजबूत बना सकते हैं। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव नियंत्रण और समय पर हेल्थ स्क्रीनिंग से ही हृदय को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है। साइक्लॉथान ने पंचकूला और आसपास के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी और पारस हेल्थ को केवल हेल्थकेयर प्रदाता ही नहीं, बल्कि एक सक्रिय वेलनेस पार्टनर के रूप में स्थापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments