Thursday, September 19, 2024
HomeBusinessLifestyleपर्यावरण की चुनौतियों से निपटने को ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे :...

पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने को ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे : नारायणन

चंडीगढ़। हरेडा के महानिदेशक एस नारायणन (आई एफ एस) ने पर्यावरण चुनौतियों से निपटने में सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि हरित ऊर्जा परियोजना का लक्ष्य अगले दो वर्षों में अक्षय ऊर्जा स्रोतों को 30 प्रतिशत तक बढ़ाना है। नारायणन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किये जा रहे दसवें इंस आउट के दौरान आयोजित रीजनल एनर्जी ट्रांजिशन एन्ड सस्टेनेबिलिटी (आर ई टी एस) के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे वन क्षेत्र को बढ़ावा देना समय की मांग है। पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्पों की शुरूआत, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। नारायणन ने पीएम सूर्य घर योजना पर विस्तृत रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई रीजनल पावर एंड रेनेवबल एनर्जी कमेटी के संयोजक पर्व अरोड़ा, चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर मधुसूदन विज, पंजाब चेप्टर के को चेयर संजीव सिंह सेठी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular