Thursday, December 26, 2024
HomeNewsपंजाब की 100 महिलाओं को कॉरपोरेट संगठनों की लीडर बनाने की कवायद

पंजाब की 100 महिलाओं को कॉरपोरेट संगठनों की लीडर बनाने की कवायद

चंडीगढ़ । प्रयास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी ने एक प्रोजेक्ट पंजाब 100 की परिकल्पना की है, जिसके तहत पंजाब को महिला सशक्तीकरण से महिला नेतृत्व की ओर ले जाया जाएगा। इसकी पुष्टि प्रयास संस्था ने रविवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रयास ने पंजाब से 100 महिला कॉरपोरेट लीडर बनाने की योजना बनाई है। प्रयास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी के संस्थापक सोनी गोयल ने कहा कि इस योजना के तहत प्रयास ने पंजाब और चंडीगढ़ की मूल निवासी या वर्तमान में पंजाब व चंडीगढ़ में प्री फाइनल ईयर या फाइनल ईयर की छात्रा के रूप में पढ़ रही 100 छात्राओं या जिन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है, वह टेस्ट के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य होंगी। उन्हें कैट की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने की योजना बनाई है। मेधावी शैक्षणिक रिकार्ड वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्राओं को वरियता दी जाएगी। इस अवसर पर सोनी गोयल ने कहा कि पंजीकरण पहले से ही चल रहा है और पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 जुलाई है , व एग्जाम 28 जुलाई को होगा व 3 को इंटरव्यू व 4 अगस्त को ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा । गौरतलब है कि पंजाब 100 की पहले सत्र में ही तीन महिलाएं देश के श्रेष्ठ आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई कर रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments