चंडीगढ़ । पंजाब ने सेक्टर 8 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे इंडियन डेफ क्रिकेट ऐसोसियेशन द्वारा आयोजित किये जा रहे पांचवी वूमैन्स टी10 नैश्नल क्रिकेट चैंम्पियनशिप फार डेफ के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम का सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली से होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जायेगा। चैम्पियनशिप के तीसरे दिन पंजाब (42/0) ने तेलंगाना (41/3) को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से हराया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली (65/4) ने कर्नाटक (40/1) को 25 रनों से हराया। दिन के अन्य मुकाबलों में यूपी (60/1) ने हरियाणा (59/2) को एक रोचक मुकाबले में एक रन से हराया। कर्नाटक (69/0) ने हरियाणा (30/7) को 39 रनों से हराया। केरल (51/0) ने मध्य प्रदेश (30/2) को 21 रनों से हराया