चंडीगढ़ । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च चंडीगढ़ ने 30 अप्रैल को ‘कॉपकनेक्ट साइबर वेलनेस क्लिनिक’ की शुरुआत की । यह क्लिनिक आईएसएसी के साथ मिलकर और ज़ीस्केलर की सीएसआर पहल के तहत शुरू किया जा रहा है। इसका मकसद साइबर सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग, जागरूकता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है, ताकि शिक्षा जगत, पुलिस विभाग और इंडस्ट्री के बीच बेहतर तालमेल बन सके। इससे पहले 4 मार्च 2025 को पंजाब यूनिवर्सिटी में इसी तरह का क्लिनिक शुरू किया गया था, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब नीटर चंडीगढ़ की ये नई पहल विद्यार्थियों, शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों के बीच साइबर सुरक्षा को लेकर समझ और जागरूकता को और आगे ले जाने की कोशिश है। आईएसएसी के टेक्निकल सपोर्ट और ज़ीस्केलर के सहयोग से यह क्लिनिक लोगों को डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी और स्किल्स देगा। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित इस क्लिनिक में ये सुविधाएं मिलेंगी।

साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सेशन – जैसे फिशिंग, पहचान की चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें, साइबर लैब्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग – ‘साइबररेंज लैब्स’ में असली खतरों से निपटने की तैयारी, पुलिस के साथ मिलकर काम – साइबर क्राइम की जांच में मदद और नई तकनीकों की जानकारी, साइबर सिक्योरिटी के कोर्स और सर्टिफिकेशन – आईएसएसी के 26 सर्टिफाइड प्रोग्राम्स का एक्सेस आदि । ये पूरी पहल नीटर चंडीगढ़, आईएसएसी और ज़स्केलर की मिलकर एक सुरक्षित और जागरूक डिजिटल माहौल बनाने की कोशिश है। इसका मकसद ये है कि छात्र, शिक्षक और कानून व्यवस्था से जुड़े लोग साइबर दुनिया में आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें और खुद को सुरक्षित रख सकें।