Saturday, September 13, 2025
HomeBusinessनिसान ने प्रेफर्ड व्हीकल एक्सचेंज पार्टनर प्लेटफॉर्म के रूप में स्पिनी से...

निसान ने प्रेफर्ड व्हीकल एक्सचेंज पार्टनर प्लेटफॉर्म के रूप में स्पिनी से मिलाया हाथ

चंडीगढ़। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के अग्रणी फुल-स्टैक यूज्ड कार प्लेटफॉर्म स्पिनी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। स्पिनी को भारत में निसान की सभी डीलरशिप पर ‘प्रेफर्ड एक्सचेंज पार्टनर प्लेटफॉर्म’ के रूप में जोड़ा गया है। किसी ऑटोमोबाइल ओईएम और राष्ट्रीय स्तर के यूज्ड कार एग्रीगेटर के बीच अपनी तरह के इस इकलौते गठजोड़ से ग्राहकों को पुरानी कारों पर बेहतर एक्सचेंज बेनिफिट मिल सकेगा, साथ ही डीलर पार्टनर्स के लिए कारोबार के नए अवसर भी बनेंगे। ग्राहकों को ध्यान में रखकर की गई यह पहल इनोवेटिव एवं मूल्य आधारित सेवाओं के माध्यम से डीलरशिप परफॉर्मेंस एवं लाभ बढ़ाने की निसान मोटर इंडिया की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। इस साझेदारी के तहत देशभर में निसान की डीलरशिप पर या सीधे स्पिनी के प्लेटफॉर्म पर जो ग्राहक स्पिनी के माध्यम से अपनी गाड़ी को एक्चसेंज करना चाहेंगे, उन्हें निसान की नई गाड़ी खरीदने पर एक्सक्लूसिव एक्सचेंज बेनिफिट मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों की मांग और शेड्यूल्ड अपॉइंटमेंट के आधार पर निसान डीलरशिप पर स्पिनी की व्हीकल इवैल्यूएशन टीम पहुंचेगी, जिससे सुगमता से और समय पर व्हीकल असेसमेंट हो सकेगा। इस साझेदारी का सबसे फायदेमंद पहलू है एक्सचेंज की सुगम प्रक्रिया। स्पिनी की ओर से जारी किए गए ‘बाइंग लेटर’ को एक्सचेंज के प्रमाण के रूप में स्वीकृत किया जाएगा। इससे निसान के ग्राहकों के लिए ट्रांसफर्ड आरसी डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत खत्म हो जाएगी। इस पहल से निसान के डीलर नेटवर्क को भी पुरानी कारों के स्टॉक को कम करने और जॉइंट मार्केटिंग कैंपेन के माध्यम से ज्यादा बिक्री में मदद मिलेगी। स्पिनी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से निसान मोटर इंडिया के एक्सचेंज ऑफर्स के बारे में बताएगी। वहीं निसान मोटर इंडिया भी अपने प्रमोशनल कैंपेन में स्पिनी की ब्रांडिंग को इंटीग्रेट करेगी। निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा कि निसान मोटर इंडिया में हम इनोवेटिव एवं ग्राहकों को केंद्र में रखकर दिए गए समाधानों के माध्यम से ग्राहकों एवं डीलर पार्टनर्स दोनों के लिए बेहतर मूल्य सृजित करने को प्रतिबद्ध हैं। प्रेफर्ड एक्सचेंज पार्टनर के रूप में स्पिनी के साथ हमारा गठजोड़ एक रणनीतिक पहल है, जिसका उद्देश्य व्हीकल एक्सचेंज इकोसिस्टम को मजबूत करना, ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाना और डीलरशिप के विकास में सार्थक तरीके से योगदान देना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments