चंडीगढ़ (हरजिन्दर सिंह, सोनू)। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के सहयोगी राजीव गुप्ता और रूबी गुप्ता के वैवाहिक वर्षगांठ के पावन अवसर पर देशी गऊ संरक्षण और संवर्धन केंद्र चिण्डियाला,मोहाली के कामधेनु वाटिका में मर्मज्ञ पंडित नारायण शास्त्री के मंत्रोचार के बीच पौधरोपण किया गया। कामधेनु वाटिका में आम,लीची,कटहल,चीकू,मौसमी,आडू, संतरा,आँवला,मोरिंगा और नीम के पौधे लगाये गए। इस गौशाला के संचालक पुनीत प्रसून शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्ष पहले फाउंडेशन के सहयोग से कामधेनु वाटिका की शुरुआत की गई जिसके सभी पौधे शत प्रतिशत चल रहे है। फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने आग्रह किया कि हम सभी को अपने विशेष दिन पर पौधे लगाने चाहिए और बचाने चाहिए। वही इस खास दिन को विशेष बनाने के लिए रूबी और राजीव ने फाउंडेशन का धन्यवाद किया । अंत में पंडित नारायण शास्त्री ने विश्व कल्याण की भगवान के चरणों में प्रार्थना की ।