मोहाली । एंटरप्रेन्योर तेजिंदर सिंह भाटिया को पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा “चंडीगढ़ एमिनेंस अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया है । यह सम्मान उन्हें रियल एस्टेट क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रदान किया गया। भाटिया सुखम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं । भाटिया ने कहा कि यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूँ और यह मेरे लिए भविष्य में क्षेत्र में और भी बेहतर एवं कस्टमर-सेंट्रिक प्रोजेक्ट्स लाने के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनेगा । मोहाली में भाटिया द्वारा स्थापित ‘एरोपोलिस सिटी’ उत्तर भारत में एक आदर्श मिक्सड-यूज टाउनशिप मॉडल बन चुकी है, जिसमें 134 एकड़ में फैले रेजिडेंशियल, कमर्शियल व इंडस्ट्रियल ज़ोन, 55% ग्रीन स्पेस और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। बता दें कि भाटिया की कंपनियां सीएसआर गतिविधियों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण अभियानों में भी सक्रिय हैं।