Thursday, September 19, 2024
HomeHealth & Fitnessतीन ब्लड बैंक आठ संस्थाओं द्वारा आयोजित महा खूनदान शिविर में एकत्र...

तीन ब्लड बैंक आठ संस्थाओं द्वारा आयोजित महा खूनदान शिविर में एकत्र करेंगे रक्त

चंडीगढ़ ( संवाद टाइम्स)। 14 जून को प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर आठ संस्थाएं मिलकर सेक्टर-17 स्थित ब्रिज मार्केट में महा रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगी जबकि तीन ब्लड बैंक इस शिविर में रक्त एकत्र करेंगे। इसमें रक्तदान करने के लिए पंजीकरण जारी है जिसके लिए रक्तदान के इच्छुक 9872832637, 8727975444, 9465111590 और 9780051477 नंबरों पर कॉल कर पंजीकरण करवा सकते हैं।
प्राप्त विवरणानुसार आठ संस्थाएं श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी, श्री ओंकार दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट, शिव शक्ति सेवा मंडल बुढलाडा ( चंडीगढ़ शाखा), चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट, एनआईएफएए (निफा) चण्डीगढ़-एचडीएफसी बैंक व लेदर’स डेन मिल कर शिविर का आयोजन कर रहीं हैं जबकि पीजीआई, जीएमसीएच-32 व होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, न्यू चंडीगढ़ के ब्लड बैंकों की टीमें रक्त एकत्र करेंगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular