जीरकपुर । वीआईपी रोड स्थित सावित्री ग्रीन्स सोसाइटी में तीज उत्सव की धूम रही जिसमें सोसायटी की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर समां बांध दिया । तीज उत्सव की संयोजिका दीपिका सेठी ने बताया कि सोसायटी की लगभग 100 महिलाओं ने अपने परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मेंहदी से हुई जिसके बाद लाइव इंवेंट स्क्रीनिंग, पारम्परिक बोलियां और तंबोला का आयोजन किया गया। महिलायें पंजाबी लोक नृत्यों पर खूब थिरकी जिससे खुशनुमा माहौल बन गया । इस अवसर पर रुपिंदर कौर, शिल्पी तलवार, दीप्ति सिंह और कविता ने अपने पेशकश से खूब वाहवाही लूटी। दीपिका ने बताया कि आधुनिक युग में हमें अपने पारंपरिक नीतियों और आयोजनों को नहीं भूलना चाहिये। यह कार्यक्रम इसी दिशा में आयोजित किया गया था। निकट भविष्य में वे ऐसे आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करती रहेंगीें।