Thursday, December 26, 2024
HomeNewsज्ञानीज़ ने मोहाली में अपने 300वें आउटलेट की ओपनिंग की

ज्ञानीज़ ने मोहाली में अपने 300वें आउटलेट की ओपनिंग की

मोहाली । पिछले छह दशकों के दौरान ज्ञानीज़ की यात्रा उल्लेखनीय रही है, अपने स्वादिष्ट आईसक्रीम्स और स्वीट्स के लिए विख्यात ब्राण्ड ने मोहाली आउटलेट के साथ अपना 300वां आउटलेट खोलने की घोषणा की है। उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने वाले इस नए स्टोर का उद्घाटन पंजाबी फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री सारा गुरपाल ने किया। इस अवसर पर ब्राण्ड के डायरेक्टर्स गुरप्रीत सिंह और आनंदप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। स्थायित्व, इनोवेशन और गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ज्ञानीज़ उपभोक्ताओं के बीच खुशियां और मिठास बिखेरने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है।
भव्य ओपनिंग के दौरान मेहमानों को ब्राण्ड की सिगनेचर आईसक्रीम्स, संडेज़, शेक्स और पारम्परिक स्वीट्स का लुत्फ़ उठाने का मौका मिला। नए स्टोर के आकर्षक माहौल में उन्हें ऐसे पल बिताने का अवसर मिला, जो इंस्टाग्राम पर यादगार बन गए। ज्ञानीज़ ने 300 स्टोर्स की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए लम्बी दूरी तय की है। ब्राण्ड देश के अधिक से अधिक शहरों और नगरों तक पहुंचने की योजना के साथ निरंतर विस्तार कर रहा है। गुरप्रीत सिंह डायरेक्टर एवं संस्थापक के पोते ने कहा कि हम अपने 300वें आईसक्रीम आउटलेट का उद्घाटन कर रहे हैं, हम अपने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण डेज़र्ट्स के साथ यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह उपलब्धि हमारी टीम के समर्पण और हर स्कूप के साथ खुशियां बिखेरने के हमारे मिशन की पुष्टि करती है। गुरप्रीत सिंह डायरेक्टर एवं संस्थापक के पोते ने कहा कि हमारे 300वें स्टोर का उद्घाटन का सपना सच होने की तरह है। हमारी इस उपलब्धि पर ज्ञानीज़ परिवार को गर्व है, हम पीढ़ियों से इसी समर्पण और जुनून के साथ मिठास बिखेरते आए हैं। हमारा उद्देश्य स्वादिष्ट व्यंजनों के माध्यम से उपभोक्ताओं को खुशियां प्रदान करना है। इस स्टोर के साथ ही हम मोहाली के शानदार लोगों के साथ खास पल बिताने को लेकर बेहद उत्सुक है।
दिल्ली में मामूली सी शुरूआत के बाद ज्ञानीज़ स्वादिष्ट एवं उच्च गुणवत्ता की आईसक्रीम का पर्याय बन चुका है, जिसे हर घर में जाना जाता है। यह उपलब्धि देश भर के डेज़र्ट प्रेमियों को बेहतरीन आईसक्रीम, संडे, फलूदा और पारम्परिक भारतीय मिठाईयां उपलब्ध कराने की ब्राण्ड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। 300वां आउटलेट ज्ञानीज़ की यात्रा में बड़ी उपलब्धि है, जो लाखों उपभोक्ताओं के प्यार एवं भरोसे, असंख्य कर्मचारियों एवं फ्रैंचाइज़ की कड़ी मेहनत और हमारे संस्थापकों के दृष्टिकोण का प्रतीक है। ज्ञानीज़ एक आईसक्रीम ब्राण्ड से कहीं बढ़कर है, यह स्वाद, यादों और खुशियों का जश्न है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments