Friday, October 18, 2024
HomeEnvironmental Ecosystemजय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण मंथन का आयोजन

जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण मंथन का आयोजन

पर्यावरण मंथन से निकला प्रकृति के साथ प्रगति का मंत्र

चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन,मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के बॉटनी विभाग और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड चंडीगढ़ डिविजन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण मंथन का आयोजन कॉलेज के मल्टी मीडिया हॉल में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन की मातृशक्ति प्रमुख शुभलक्ष्मी ने गायत्री मन्त्र से किया और विश्व के कल्याणार्थ शांति मंत्र के उदबोधन के बीच दीप प्रज्वलन हुआ। कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ. गुंजन सूद ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित कार्य के लिए जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन,इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमेटेड एवं महाविद्यालय परिवार की सराहना की । कार्यक्रम की संयोजक एवं महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशा भार्गव ने पर्यावरण मंथन के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये सभी को सक्रियता से कार्य करने का आग्रह किया । कार्यक्रम की समन्वयक एवं फाउंडेशन की पर्यावरण प्रमुख प्रोफेसर रितु गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान बहुत सुचारू रूप से मंच का संचालन करते हुए प्रतिभागियों के विचारों का मूल्यांकन सभी तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया । फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने पर्यावरण मंथन के संबंध में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी देते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की । बलजीत सिंह संधु सेवानिवृत्त( आई पी एस ) पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए और अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार कार्यकारी निदेशक एवं पंजाब राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण और हमारे जीवन का अन्योन्याश्रय संबंध है। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के एक्स्ट्रा ग्रीन प्रोडक्ट की विस्तृत चर्चा हुई और इसके उपयोगिता को बताया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय एवं ट्राइसिटी के विभिन्न महाविद्यालयों से 11 विद्यार्थी चयनित हुए जिसमें आर्यन शर्मा,राघव वशिष्ठ,अर्पित दुबे,नोव्या ज्योति,सिमरन कुमारी,कृशप्रीत सिंह,कोमल दीप कौर,नवरीत,वंशिका,मयंक मणि,सक्षम सिंह शामिल हुए और इस मंथन में प्रकृति के साथ प्रगति का अमृत मंत्र प्राप्त हुआ जिसे धरातल पर उतारना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक शर्मा,डॉ जसलीन कौर,डॉ रूबी सिंह,संजय कुमार,आरएस यादव और रजनीश कुमार का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में अशोक जैन,डॉ सुभाष चंद जैन,यशपाल तिवारी,अशोक कपिला,डॉ.शाखा शारदा,रीमा प्रभु,अमित कुमार,उमाकान्त तिवारी,ममता पुरी,नरेश पुरी,पंकज यादव,रजनी गर्ग और राजिंदर सिंह मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular