Wednesday, April 30, 2025
HomeSports Newsजम्प रोप स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ ने आयोजित की तीसरी स्टेट जम्प...

जम्प रोप स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ ने आयोजित की तीसरी स्टेट जम्प रोप चैंपियनशिप

ट्राईसिटी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने चैंपियनशिप में उत्साहपूर्वक लिया भाग

चंडीगढ़ । जम्प रोप स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर,- 41 स्थित आँचल पब्लिक स्कूल में तीसरी स्टेट जम्प रोप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ट्राईसिटी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 50 बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के प्रेजिडेंट कमल त्यागी ने विशेष रूप से शिरकत की और विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी बीमलप्रीत कौर, कैशियर गुरिंदर सिंह, तथा सदस्य प्रदीप डोगरा, आशीष, युवराज शर्मा समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए एसोसिएशन की महासचिव बीमलप्रीत कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी के लड़कों और लड़कियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने आगे बताया कि विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया और एसोसिएशन भविष्य में इस प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के विजेताओं का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। जम्प रोप स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, उनके प्रशिक्षकों, स्कूलों एवं आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद करती है, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को जज इंटरनेशनल ताइक्वांडो रेफरी गौरव सैनी ने किया। सब जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 35 की सीरत ने गोल्ड मेडल, स्मार्ट वंडर स्कूल, मोहाली की नियामतप्रीत कौर ने सिल्वर मेडल और द नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल की रिधमन कौर अटवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं सब जूनियर बॉयज वर्ग में देव समाज स्कूल, सेक्टर 21 के अनुराग कुमार ने गोल्ड, केबी डीएवी स्कूल, सेक्टर 7 के मिहिर सिंह ने सिल्वर और नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल के टमिन्दर सिंह अटवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जूनियर कैटेगरी में टेंडर हार्ट स्कूल के अथर्व त्यागी ने बॉयज वर्ग में गोल्ड मेडल, शिवालिक स्कूल के नैतिक कुमार ने सिल्वर मेडल और आंचल इंटरनेशनल स्कूल के आयुष ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। गर्ल्स वर्ग में आंचल इंटरनेशनल स्कूल की स्मिथ ने गोल्ड, शिवालिक पब्लिक स्कूल की सुवरीन कौर ने सिल्वर और आंचल इंटरनेशनल स्कूल की अवनी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। सीनियर कैटेगरी में भागो माजरा कॉलेज के वीरेंद्र प्रताप ने बॉयज वर्ग में गोल्ड मेडल, मनीमाजरा के मोहम्मद इरशाद खान ने सिल्वर मेडल और आंचल इंटरनेशनल स्कूल के सूरज कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में भागो माजरा कॉलेज की तमन्ना ने गोल्ड मेडल, खालसा कॉलेज, सेक्टर 26 की खुशी ने सिल्वर मेडल और खालसा कॉलेज की मुस्कान ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments